पुलिसकर्मी महिलाओं की करने लगे पिटाई
पीड़िता ने एसपी से की शिकायत निर्मली : शहर के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत पूर्वी रिंग बांध के समीप अवस्थित मुसलिम व महादलित मुहल्ले में पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस द्वारा किये गये मारपीट के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने मंगलवार को निर्मली थाना पहुंच कर मामले की विस्तृत जांच की. इस दौरान […]
पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
निर्मली : शहर के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत पूर्वी रिंग बांध के समीप अवस्थित मुसलिम व महादलित मुहल्ले में पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस द्वारा किये गये मारपीट के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने मंगलवार को निर्मली थाना पहुंच कर मामले की विस्तृत जांच की.
इस दौरान एसपी श्री राज ने पीड़िता जरीना खातून, रुकशाना खातून व मैमून खातून से घटना की बाबत जानकारी ली.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके मुहल्ले में मरनी देवी की पुत्री की शादी के लिए स्थानीय लोगों व अतिथियों के बीच सामाजिक तौर पर वार्ता चल रही थी. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार व नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद जयमाला देवी को भी बुलाया गया था.
वर व वधु पक्ष के बीच चल रही वार्ता के क्रम में रिंग बांध से गुजर रहे पुलिस गश्ती दल द्वारा जमा भीड़ के संबंध में पूछताछ की गयी. लोगों द्वारा पुलिस अधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी. बावजूद बर्बरता पर उतर आये पुलिसकर्मी विवेक की बेवजह पिटाई करने लगे. इसका विरोध करने पर महिलाओं समेत आम लोगों की भी पिटाई की गयी, साथ ही अभद्र गाली-गलौज भी किया गया. महिलाओं द्वारा गाली-गलौज का प्रतिकार करने पर उन्हें निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया गया.
महिलाओं ने बताया कि लोगों की संख्या बढ़ता देख पुलिस कर्मी वाहन छोड़ कर खिसक गये. जिप सदस्य जीवनेश्वर साह सहित अन्य लोगों ने भी एसपी के समक्ष थानाध्यक्ष की मनमानी व बर्बर रवैये की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया. एसपी श्री राज ने दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह आदि उपस्थित थे.