19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने छात्र को कुचला, सड़क जाम

बेनीपट्टी, मधुबनीः अनुमंडल के वासूकी मधवापुर मुख्य पथ पर बिहारी और आरएनजे कॉलेज रामपुर के मध्य शुक्रवार को संगम परिवहन यात्री बस की चपेट में आने से साइकिल से मधवापुर स्थित श्री लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय में प्रयोगिक परीक्षा देने जा रही कक्षा नौ की 14 वर्षीय छात्र रीता की मौत घटनास्थल पर ही मौत […]

बेनीपट्टी, मधुबनीः अनुमंडल के वासूकी मधवापुर मुख्य पथ पर बिहारी और आरएनजे कॉलेज रामपुर के मध्य शुक्रवार को संगम परिवहन यात्री बस की चपेट में आने से साइकिल से मधवापुर स्थित श्री लक्ष्मी जनता उच्च विद्यालय में प्रयोगिक परीक्षा देने जा रही कक्षा नौ की 14 वर्षीय छात्र रीता की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस हादसे के बाद भारी संख्या में जुटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया. धूधूकर बस राख में तब्दील हो गया. सूचना मिलने पर डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची मधवापुर एवं साहरघाट थाना पुलिस के अलावे मधवापुर के सीओ अशोक कुमार की बात जब आक्रोशित लोगों ने नहीं सुनी. इसके बाद एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से बातचीत कर अंत्यपरीक्षण के लिए शव को अपने कब्जे में लिया. चार घंटे बाद करीब दो बजे सड़क जाम हटाने में सफलता हासिल की. मृतका के परिवार को तत्काल 20 हजार एवं कबीर अंत्योष्टि योजना से 1500 रुपये दी गई. मृतका रीता कुमारी बिहारी गांव के राजकिशोर महतो की पुत्री थी.

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस के चालक ने एक बार ठोकर मारने के बाद दोबारा रीता पर बस चला दिया. चालक और खलासी घटना को अंजाम देने के बाद बस से कूद कर भागने में सफल रहे. बस में सवार कोई यात्री घटना में हताहत नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों एवं इनके सामान को सुरक्षित रख दिया इसके बाद बस में आग लगा दी. घटनास्थल पर एसडीओ डीएसपी के अलावे मधवापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रंग बहादूर सिंह, साहरघाट थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता, सीओ अशोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल कैंप की हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें