मधुबनीः आदर्श स्टेशन मधुबनी का जायजा लेने के दौरान सीनियर डीसीएम एम ए हुमायूं ने आइओडब्ल्यू अवनीकांत को कड़ी फटकार लगायी. स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म एक पर लंबित निर्माण काम, विभिन्न भवन की जजर्र हालत को देख बिफर पड़े.
उन्होंने स्टेशन पर खराब पेयजलापूर्ति व्यवस्था पर गहरा असंतोष जताया. निर्माण में गुणवत्ता की कमी, टिकट काउंटर भवन की बदहाल स्थिति, आउटडोर व अन्य प्लेटफॉर्म की जजर्रता को बरदाश्त के लायक नहीं बताया.
स्वादिष्ट व्यंजन का मिलेगा लुत्फ
मधुबनी स्टेशन के यात्री स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ शीघ्र उठा पायेंगे. विभाग से इसके लिये 6 माह पहले ही टेंडर का काम पूरा हो चुका है. आरपीएफ पोस्ट के बगल में खाली पड़े जमीन क ो इसके लिये चयनित किया गया है. स्थल का निरीक्षण कर सीनियर डीसीएम के द्वारा इसका पैमाइश कराया गया. 484 वर्ग फीट क्षेत्र में बनने वाले इस फूड प्लाजा के बारे में शीघ्र निर्णय होने की बात हुमायूं ने कही. मालूम हो कि बंगलूरू की कंपनी मेसर्स गोल्डेन कैरेटर्स को प्लाजा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर लगभग 6 माह से एजेंसी विभाग में दौड़ लगाने को विवश रहे हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीनियर डीसीएम ने जमीन का मुआयना किया.
समस्याओं से रूबरू हुए रेल अधिकारी
स्टेशन पर यात्रियों की हो रही परेशानी व समस्याओं से रेल अधिकारी अवगत हुए. सीनियर डीसीएम के साथ कई अभिजात, टीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक भोला पूर्वे, वाणिज्य प्रबंधक सत्ताे पासवान आदि थे. इस दौरान टिकट काउंटर पर तत्काल आरक्षण एवं पूछताछ काउंटर पर केवल एक एक कर्मी के होने से हो रही परेशानी की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गयी. गरमी में पंखे के बंद होने, बैटरी के खराब होने, टिकट काउंटर भवन से ऐसी खुलने के बाद नहीं लगाये जाने, वाणिजिक शाखा में मापतौल इलेक्ट्रॉनिक तराजु में पावर सप्लाई नहीं होने को इन्होंने जानकारी ली एवं एई को इसके शीघ्र समाधान को कहा. इन्होंने कर्मी की कमी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा रेल में कर्मी की कमी है फिर भी भरपायी का प्रयास किया जायेगा.