अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 30 ने किया नामांकन

झंझारपुर अधिवक्ता संघ (सत्र 2024 -26) पदाधिकारी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार की शाम समाप्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:06 PM

झंझारपुर/लखनौर . झंझारपुर अधिवक्ता संघ (सत्र 2024 -26) पदाधिकारी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार की शाम समाप्त हो गयी. दो दिनों तक चले नामांकन की प्रक्रिया में 20 पदों के लिए कुल 30 अधिवक्ताओं ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कार्यकारिणी सदस्य के 07 पद, सहायक सचिव के 03 पद एवं उपाध्यक्ष के 03 पदों पर निर्विरोध मनोनयन तय माना जा रहा है. कारण इन पदों पर उतने ही लोगों ने नामांकन किया जो रिक्ति है. नामांकन करने वालों की अंतिम सूची निर्वाचित पदाधिकारी प्रयाग लाल यादव ने जारी कर दी है. जिसके अनुसार अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार प्रसाद, मदन मोहन यादव एवं परशुराम मिश्र ने नामांकन दाखिल किया है. महासचिव के लिए जितेंद्र कुमार झा, देवचंद झा, दीपक कुमार सिंह, अरविंद कुमार वर्मा ने नामांकन किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार झा, हरि प्रसाद, विनोद सिंह (द्वितीय), रामसागर शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. तीनों में एकल पद का चुनाव होना है. तीन पदों के चुनाव के लिए संयुक्त सचिव में तारकेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार, प्रभु नारायण पासवान, जगदीश प्रसाद यादव, राघवेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया है. उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए तीन ही लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिनमें हरि नारायण गुप्ता, राजकुमार यादव एवं मिथिलेश कुमार है. सहायक सचिव के तीन पदों के लिए तीन लोगों में दिवाकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार (द्वितीय) एवं हरिमोहन दास ने नामांकन किया है. कार्यकारिणी सदस्यों में सात पदों में सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जो क्रमशः अमित रंजन ठाकुर, दिनेश्वर डरेदार, उदय शंकर तिवारी, राजकुमार प्रसाद, अरुण कुमार मंडल, कृष्णदेव राय एवं सत्यनारायण प्रसाद हैं. जानकारी अनुसार 14 जुलाई को स्क्रूटनी की जाएगी एवं 15 जुलाई को नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 30 जुलाई को दिन के 10 से 4:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. और उसी दिन देर शाम मतों की गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने के लिए तीन सदस्य की कमेटी बनी है.जिसमें अधिवक्ता कृष्णदेव महतो, विष्णुकांत त्रिवेदी एवं राज लाल यादव सदस्य हैं. सहयोग के लिए अन्य अधिवक्ताओं की भी सहायता ली जा रही है. वास्तविक स्थिति स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद सामने आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version