मधुबनी. जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट रैंकिंग जूनियर अंडर 19 बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को 30 मैच खेले गए. सुबह के मुकाबलों में पटना के सक्षम वत्स ने बक्सर के विराट कुमार को 21-18, 21-13 से हराया. वहीं सहरसा के अनूप रंजन ने पटना के प्रीतम राज को 21-11, 21-17 से, जबकि पटना के ही अक्षर अथर्व ने मुजफ्फरपुर के चंद्रभान सिंह को 21-15, 21-16 से हराया. मुजफ्फरपुर के ही गगन गुंज ने गया के अनिल कुमार को 21-9, 21-12 से हराया. मुंगेर के पराग सिंह ने पटना के शिवेन आनंद को 21-11, 21-10 से, पटना के ही रणवीर सिंह ने जहानाबाद के प्रियांशु सिंह को 21-13, 21-18 से, मुजफ्फरपुर के रौनक कुमार ने गया के ईशान झा को 21-17, 21-14 से, पटना के कार्तिक ने रोहतास के अमन कुमार को 21-18, 21-14 से, सहरसा के संपूर्ण ने पटना के विनीत कुमार को 21-15, 21-19 से हराया. मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने भागलपुर के आलोक कुमार को 21-7, 21-7 से, औरंगाबाद के रूपेश राज ने पूर्णिया के विनीत कुमार को 21-14, 21-12 से, मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने नवादा के राज आर्यन को 16-21, 21-16, 22-20 से हराया. जबकि मधुबनी के पियूष आर्य ने भागलपुर के आदित्य कुमार को सीधे सीटों में 21-12, 21-17 और पटना के आदित्य रंजन ने समस्तीपुर के ऋषभ राज को 15-21, 21-11, 22-10 से हराया. मोतिहारी के रूद्र कश्यप ने वैशाली के आदित्य गुप्ता को 21-9, 21-10 से हराया और पटना की स्वयं प्रभा कुमारी ने खगड़िया की जेसिका रानी को 10-21, 21-18, 22-18 से हराया. समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी को रोहतास के आस्तिक चौधरी के विरुद्ध वाक ओवर मिला. प्रतियोगिता में शनिवार को प्री क्वार्टर फाईनल तक के मुकाबले खेले गए. रविवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. 12 अगस्त सोमवार को फाइनल मुकाबला खेल जाएगा. प्रतियोगिता के आयोजन में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एसके बैरौलिया, संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण बमबम, दिलीप झा, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, आदित्य कुमार, राहुल पंजियार, कल्याणी कुमारी, प्रियरंजन कुमार, पीयूष कुमार, शिवम् कुमार, अयान अली, यशवर्धन, अनिकेत, राजवंश सहित ने कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है