अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को घेरा

जयनगर, मधुबनीः सजद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की गाड़ी को गुरुवार की रात नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने घेर लिया. गाड़ी का शीशा व गेट खोलने की कोशिश की. नकाबपोश चालक को बाहर निकालना चाह रहे थे. पीछे से पहुंची उनके समर्थकों की गाड़ी को देख अपराधी भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 3:57 AM

जयनगर, मधुबनीः सजद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की गाड़ी को गुरुवार की रात नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने घेर लिया. गाड़ी का शीशा व गेट खोलने की कोशिश की. नकाबपोश चालक को बाहर निकालना चाह रहे थे. पीछे से पहुंची उनके समर्थकों की गाड़ी को देख अपराधी भाग निकले. इस संबंध में उनके प्रतिनिधि विष्णु देव भंडारी के बयान पर स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव प्रखंड के बेला गांव एक श्रद्ध-भोज से जयनगर से होते हुए मधुबनी जा रहे थे. कोरहिया हाइस्कूल के पास कुछ अपराधी अचानक गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गये. ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा. सड़क जजर्र होने के कारण गाड़ी धीमी गति से चल रही थी. अपराधी ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालना चाहते थे. गाड़ी का गेट एवं शीशा खोलने की कोशिश करने लगे.

इसी क्रम में श्री यादव के समर्थकों की गाड़ी पहुंच गयी. इस गाड़ी में पूर्व विधायक राम कुमार यादव, कामेश्वर यादव, सुरेश चौधरी, राम सुदिष्ट यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. डीपी यादव की गाड़ी को देख वे लोग बाहर निकल कर आगे बढ़े. तब जाकर अपराधी भागे. जिस गाड़ी में श्री यादव बैठे थे उसमें उनके प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी, डॉ एसपी मंडल, बॉडीगार्ड एवं ड्राइवर थे.

Next Article

Exit mobile version