10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक झड़प में महिला की मौत, छह नामजद

अंधराठाढ़ी : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में दो गुटो के बीच हुई हिंसक झड़प में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अमीना खातून गांव के मो. कासीम की पत्नी बतायी जाती है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज […]

अंधराठाढ़ी : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में दो गुटो के बीच हुई हिंसक झड़प में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला अमीना खातून गांव के मो. कासीम की पत्नी बतायी जाती है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

वहीं इस मामले में मृतका के पति मो कासीम के बयान पर रूद्रपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें गांव के ही खुश मो. अंसारी, ईशा अंसारी, मोईउद्दीन, अफसाना खातून, जरीना खातून सहित छह को नामजद किया गया है. घटना के पीछे एक गाय के लताड़ से चोट लगना बताया जाता है. सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.

गला दबाकर मारने का आरोप

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के करीब दो बजे में गाय के लताड़ से एक बच्चे को चोट लगी. इसी बात को लेकर मृतका के पड़ोसी से कहासूनी होने लगी. देखते ही देखते कहासूनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई. वादी मो. कासीम ने बताया है कि आरोपियों ने मृतका को निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया. इस क्रम में लाठी डंडा से पिटाई की और गला दबा कर हत्या कर दी.

पुलिस की तत्परता से तनाव कमा

इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रूद्रपुर थाना पुलिस ने सबसे पहले मामले की नजाकत को देखते हुए दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने की कवायद की. मामले में आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की कोशिश देख वादी पक्ष नरम पड़ा. देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन घटना का जायजा लेने के लिए पहुंची.

आरोपितों की होगी गिरफ्तारी: डीएसपी

इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे झंझारपुर के डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि एक मामूली घटना के कारण इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला अमीना खातून की हत्या हुई है. इस मामले में छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. सभी आरोपी तत्काल फरार है. इनकी गिरफ्तारी के पुलिस की कार्रवाई चल रही है. वहीं घटना की तहकीकात की जा रही है कानून सम्मत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें