31 लीटर देसी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
अरेर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बेनीपट्टी. अरेर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. धरायी तस्कर की पहचान बिजलपुरा कपासिया गांव निवासी संजिला देवी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अरेर थाना के एसआइ राम प्रसाद पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल गश्ती पर थे. जहां सूचना मिली कि बिजलपुरा कपासिया गांव की संजिला देवी और दाना देवी देसी चुलाई शराब बनाकर तस्करी कर रही है. यह सूचना थानाध्यक्ष को देने के बाद एसएचओ के निर्देश पर सूचना का सत्यापन के लिए जब दोनों महिलाओं के घर के पास पुलिस बल पहुंची तो पुलिस को देख दोनों महिलाएं भागने लगी. पुलिस ने खदेड़कर संजिला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी महिला भागने में सफल रही. दोनों महिला तस्करों के घर के आस-पास छापेमारी करने पर संजिला देवी की बांस की झाड़ी से प्लास्टिक के 13 थैले में रखे 26 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. वहीं भाग निकली महिला की बांस झाड़ी से प्लास्टिक के एक थैले में रखे 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. अरेर एसएचओ नेहा निधि ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है