जनसाधारण ट्रेन का परिचालन आज से

जयनगर : जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के तक के लिए साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार की शाम केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु दिल्ली से ही रिमोट के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन शुरू करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:56 AM
जयनगर : जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के तक के लिए साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार की शाम केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु दिल्ली से ही रिमोट के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन शुरू करेंगे.
पहुंचने लगे पदाधिकारी
इन दिनों रेलवे के पदाधिकरियों की नजर विशेष कर जयनगर रेलवे स्टेशन पर है. नयी ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. परिचालन से पहले पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल व हाजीपुर जोन के कई पदाधिकारियों का विगत दो दिनों में जयनगर आगमन हो चुका है. प्रस्तावित जनसाधारण एक्सप्रेस के शुभारंभ के समय झंझारपुर लोकसभा के सांसद वीरेंद्र चौधरी, खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद के अलावा रेलवे के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
वर्षो की मांग हुई पूरी
जयनगर से लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की मांग वर्षो से की जा रही थी. जिस समय दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर बड़ी रेल लाइन बिछायी गयी. उसी समय से जनसाधारण, स्वतंत्रता सेनानी, संपर्क क्रांति सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेन क ा परिचालन जयनगर से करने की मांग लोग कर रहे थे. इस मांग को लेकर कई बार लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन रेलवे विभाग हर बार वॉशिंग पिट के निर्माण, ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य समस्या बता कर ट्रेन के विस्तारीकरण से पल्ला झाड़ रहा था. ऐसे में नये साल के दूसरे माह में ही जनसाधारण ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल जाने से लोगों में खुशी व्याप्त है.
रेल मंत्री को बधाई
केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा बजट में पारित नयी ट्रेन साप्ताहिक जन साधारण एक्सप्रेस के जयनगर से परिचालन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए रेल मंत्री को बधाई दी है. इसमें प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, उधव कुंवर, विधायक प्रतिनिधि आनंद पूर्वे, सूर्यनाथ महासेठ, गणोश पासवान, अरविंद तिवारी, अनिल जायसवाल, विजय अग्रवाल, रामदास हाजरा, रमेश गोहिवार, अनिल महतो, राम अवतार पंडित एवं प्रमीला पूर्वे समेत अन्य शामिल है
जेटीबीएस एजेंसी को खुशी
लंबी दूरी सहित अन्य सभी ट्रेनों में जेटीबीएस प्रणाली के तहत अनारक्षित टिकट काउंटर एजेंसी को भी नये ट्रेन के परिचालन होने से खुशी है. अनुपम स्टूडियो के व्यवस्थापक ने बताया है कि लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेन का परिचालन नहीं होने से टिकट की बिक्री पर प्रभाव पड़ता था, लेकिन अब टिकट बिक्री बढ़ने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version