अपहृता व अपहर्ता को दिल्ली से पकड़कर लायी पुलिस

हायाघाट : एपीएम कांड संख्या 6/15 के अपहृता व अपहर्ता को एपीएम थाना की पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर आठ फरवरी को दरभंगा लाया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एपीएम थाना के जेएसआइ रामसेवक पासवान, महिला आरक्षी के साथ दिल्ली से लड़की बरामद किया़ साथ ही उसके अपहर्ता पतोर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:52 AM
हायाघाट : एपीएम कांड संख्या 6/15 के अपहृता व अपहर्ता को एपीएम थाना की पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर आठ फरवरी को दरभंगा लाया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एपीएम थाना के जेएसआइ रामसेवक पासवान, महिला आरक्षी के साथ दिल्ली से लड़की बरामद किया़
साथ ही उसके अपहर्ता पतोर निवासी विजय कुमार गिरी को गिरफ्तार कर लाया़ सोमवार को पुलिस ने अपहर्ता विजय कुमार गिरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ ज्ञात हो कि इस संबंध में लड़की के पिता ने पतोर गांव निवासी विजय कुमार गिरी सहित तीन लोगों को नामजद किया था़
वहीं दूसरी ओर थाना के कांड संख्या 9/15 के अपहृता को उसके पिता ने राजस्थान से बरामद कर सोमवार को एपीएम थाना लाया़ जहां थानाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई के लिये न्यायालय में लड़की को प्रस्तुत करवाया़ ज्ञात हो कि उक्त लड़की के पिता ने थाना में आनंदपुर-सहोड़ा गांव के लक्ष्मीपुर महरानी ढयोढी निवासी सोमन पासवान के पुत्र गोविंद पासवान पर शादी के नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था़
बिजली चोरी की प्राथमिकी
बहादुरपुर : अवैध रुप से बिजली चोरी मामले में सोमवार को विद्युत विभाग के क नीय अभियंता सुनील बिंद ने फेकला ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमे पिड़री पंचायत के छपरार घाट निवासी रामप्रसाद पासवान के पुत्र कामेश्वर पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनपर 12 हजार 754 रुपये का जुर्माना किया गया है.
ओपीध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि उक्त आरोपित पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version