भूदान की जमीन की आस में भूमिहीन
समस्या : जिले में बेदखली के करीब 200 मामले हैं, गरीबों की बढ़ रही परेशानी मधुबनी : जिला प्रशासन यदि थोड़ी सी भी संवेदनशील बने तो अभी भी भूदान के जमीन पर हजारों गरीब को घर बनाने को जगह मिल सकती है. दरअसल जिले में करीब तीन हजार 69 एकड़ जमीन खाली है. इसका परचा […]
समस्या : जिले में बेदखली के करीब 200 मामले हैं, गरीबों की बढ़ रही परेशानी
मधुबनी : जिला प्रशासन यदि थोड़ी सी भी संवेदनशील बने तो अभी भी भूदान के जमीन पर हजारों गरीब को घर बनाने को जगह मिल सकती है. दरअसल जिले में करीब तीन हजार 69 एकड़ जमीन खाली है.
इसका परचा गरीब परिवार को दिया जा सकता है. विभाग के अनुसार जिले में भू-दान की कुल जमीन 17 हजार 530 एकड़ है. इस जमीन में से अभी तक कुल 14 हजार 461 एकड़ जमीन भूमिहीनों के बीच वितरित की जा चुकी है.
38 हजार परिवार को मिला लाभ
अब तक जिले में 38 हजार 371 भूमिहीनों को भू-दान की जमीन दी गयी है. इसमें 15 हजार 265 अनुसूचित जाति के लोग हैं. अनुसूचित जन जाति के भी 15 भूमिहीन लोगों को भू-दान की जमीन दी गयी. पिछड़ा वर्ग के 21 हजार भूमिहीन लोगों को भी भू-दान की जमीन दी गयी है.