बाइक की ठोकर से किशोर की मौत
साहरघाट/हरलाखी : थाना के गंगौर गांव में बाइक की ठोकर से इसी गांव के किशोर मिथिलेश सदाय (16 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मिथिलेश अपने घर के पास खड़ा था कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी. इससे उसकी […]
साहरघाट/हरलाखी : थाना के गंगौर गांव में बाइक की ठोकर से इसी गांव के किशोर मिथिलेश सदाय (16 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मिथिलेश अपने घर के पास खड़ा था कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
अभी तक इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया तो डीएसपी कार्यालय पर आंदोलन किया जायेगा. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. बाइक सवार की तलाश की जा रही है.