32 पैक्स अध्यक्षों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा पूसा

किसानों को उर्वरक को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार की ओर से पंचायत पैक्स को खाद बेचने के लिए लाइसेंस देने का काम शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:21 PM

मधुबनी. किसानों को उर्वरक को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार की ओर से पंचायत पैक्स को खाद बेचने के लिए लाइसेंस देने का काम शुरू हो गया है. जिले के 32 पंचायत पैक्स सदस्यों ने उर्वरक बेचने के लिए आवेदन दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभारी विमांशु कुमार ने कहा है कि अगले तीन महीने में सभी पैक्स को लाइसेंस के लिए आवेदन देना अनिवार्य है. प्रथम चरण में 32 पैक्स अध्यक्ष को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. 15 दिन समस्तीपुर के पूसा में उनलोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित पैक्स को लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. श्री कुमार ने कहा कि किसानों को पैक्स से उर्वरक सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि किसानों को खेती करने में मदद मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version