भैरवस्थान में मारपीट, सात घायल
झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत सात लोग बूरी तरह घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थित को देखते सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में विष्णु कांत […]
झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत सात लोग बूरी तरह घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थित को देखते सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में विष्णु कांत झा, लीला कांत झा, खेलानंद झा, कृष्ण कांत झा, आनंद मोहन झा, विनिता देवी एवं रति कांत झा शामिल है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दोनों गुटों से आवेदन प्राप्त हो गया है.