Crime News. आठ माह में उत्पाद विभाग ने 33 हजार लीटर शराब किया जब्त
जिला में शराब तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन लगातार पहल कर रही है. सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. बीते आठ माह में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है .
Crime News. मधुबनी. जिला में शराब तस्करों पर नकेल कसने में प्रशासन लगातार पहल कर रही है. सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. बीते आठ माह में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है . उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते आठ महीनों में लगातार छापेमारी कर भारी संख्या में देशी विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में शराब तस्करों एवं हजारों की संख्या में शराब पीने वाले को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग पिछले आठ माह में प्रत्येक दिन छापेमारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. साथ ही शराब पीने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कारवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
37276 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले आठ माह में शराब तस्करों एवं शराब पीने वालों के विरुद्ध 4582 स्थान पर छापेमारी की गई है. इनमें 3310 मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान 27841 लीटर देसी शराब एवं 5335 लीटर विदेशी शराब कुल 33276 लीटर शराब की जब्ती तस्करों से की गई है.514 तस्कर सहित 3285 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इसी तरह छापेमारी के दौरान कुल 3285 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें 514 शराब तस्कर एवं 2771 शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान शराब तस्करी के उपयोग में लाये जाने वाले 284 दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है. छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 84 किलो मादक पदार्थ गांजा की भी जब्ती की है.178 वाहनों के नीलामी में 64 लाख 31 हजार रुपए की हुई राजस्व प्राप्ति
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आठ माह में चार बार शराब तस्करी में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई है. 29 फरवरी 24 को 29 गाड़ी के नीलामी से 8,11,700 रुपये की राजस्व की प्राप्त हुई. 20 मार्च 24 को 27 वाहनों की नीलामी से 4 लाख 27 हजार 300 की राजस्व की प्राप्ति हुई. 17 जुलाई 24 को 90 वाहनों की नीलामी से 36 लाख 97 हजार 200 रुपये की राजस्व की प्राप्त हुई एवं 28 अगस्त 24 को 32 वाहनों के लिए नीलामी से एक 14 लाख 95 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. कुल 178 वाहनों से 64,31,200 की राजस्व की वसूली अब तक हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है