होली खेलने ससुराल जा रहा था संतोष

हरलाखी : उमगांव-जयनगर एनएच 104 में विशौल गांव के समीप गुरुवार को देर शाम तीन बाइक के आमने सामने की टक्कर में अखलेश शर्मा एंव संतोष राय की मौत घटना स्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अखलेश शर्मा अपने घर रानीपट्टी जा रहा था. वहीं संतोष राय अपने ससुराल सिराही जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:48 AM
हरलाखी : उमगांव-जयनगर एनएच 104 में विशौल गांव के समीप गुरुवार को देर शाम तीन बाइक के आमने सामने की टक्कर में अखलेश शर्मा एंव संतोष राय की मौत घटना स्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अखलेश शर्मा अपने घर रानीपट्टी जा रहा था. वहीं संतोष राय अपने ससुराल सिराही जा रहा था.
इसी दरमियान करीब 7:45 बजे विशौल कोरिया टोल के समीप तीन बाईक आमने सामने टकरा गयी. स्व. जवाहर ठाकुर का पुत्र अखलेश शर्मा 22 एवं मोहन राय के पुत्र संतोष राय 25 की बाइक से अचानक आमने- सामने की जबरदस्त टक्कर में मौके पर मौत हो गई. जबकी हिरो पैसन बाइक न.बीआर06 एएल0991 पर दो लोग बेनीपट्टी थाना के उच्चैठ दुर्गास्थान से अपने ससुराल दोस्त के साथ सीराही जा रहा था, हिरो स्पेलेंडर गाड़ी न. बीआर 7 डी 9350 पर एक युवक अपने गांव रानीपट्टी आ रहा था एवं नेपाली गाड़ी यामाहा पर दो लोग सवार हो कर जयनगर की ओर जा रहा था.
इसी दौरान नेपाली गाड़ी के चालक को स्थानीय लोग द्वारा जयनगर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना स्थल पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पहुच कर तीनों बाइक व दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version