अगलगी में पांच घर जले

झंझारपुर : नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड-10 में बीती रात लगी आग से पांच घर जलकर राख हो गये. इसमें एक परिवार को तो बूरी तरह से झखझोर कर रख दिया है. इस परिवार के परिजनों ने तीन तीन बच्ची की शादी का ख्वाब संजोये रखा था. इस अगलगी में इनका सारा ख्वाब राख हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 12:51 AM
झंझारपुर : नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड-10 में बीती रात लगी आग से पांच घर जलकर राख हो गये. इसमें एक परिवार को तो बूरी तरह से झखझोर कर रख दिया है. इस परिवार के परिजनों ने तीन तीन बच्ची की शादी का ख्वाब संजोये रखा था. इस अगलगी में इनका सारा ख्वाब राख हो गया. प्रशासन की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री तो उपलब्ध करा दी गयी है.
अरमान हुए राख
नगर पंचायत के कमल मुखिया की पत्नी सीता देवी का घर जलने के साथ मवेशी की भी जान आग में झुलने से चली गयी. सीता देवी के तीन पुत्री है. तीनों की शादी के लिए थोड़ा थोड़ा कर गहने व कपड़े जमा कर रही थी. बड़ी लड़की 18 वर्ष की है. जिसकी शादी भी तय हो चुका थी. इस घर के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. मनोज मुखिया भी गरीबी जिंदगी बसर कर रहा था. सरोज मुखिया, सनोज मुखिया एवं परमेश्वर मुखिया का हाल भी इन्हीं लोगों जैसा है. इनके कपड़े व सामान के अलावे मवेसी झुलस गया.
मदद को आगे आये लोग
इन परिवारों पर संकट को देखते स्थानीय लोगों ने पहल कर पीड़ित परिवार के लिए चंदा किया है. समाजसेवी दिनेश मंडल एवं फुचुर राय एवं अन्य लोगों के नेतृत्व में चंदा किया गया. इन लोगों ने बताया कि चंदा जारी है वैसे अभी तक 30 हजार रुपये चंदा के तौर पर लोगों ने मदद किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पंचायत अध्यक्ष सोना मंडल ने बताया कि प्रशासन से पीड़ित परिजन को सहायता प्रदान किया गया है. वहीं, सीओ हेमंत कुमार दास ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित को तत्काल 4700 सौ रूपये एवं एक एक क्विंटल अनाज की व्यवस्था किया गया है. प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से मदद की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version