मदरसा के पांच शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक
मधुबनी : मदरसा मलितुस इस्लाम मझौरा प्रखंड खुटौना में डीइओ श्यामानंद चौधरी की ओर से निरीक्षण के क्रम अनुपस्थित पाये गये मदरसा शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. गत माह आठ फरवरी को डीइओ की ओर से मदरसा में किये गये निरीक्षण में मदरसा में एक भी बच्चे को पढ़ते नहीं देखा. एक मौलवी […]
मधुबनी : मदरसा मलितुस इस्लाम मझौरा प्रखंड खुटौना में डीइओ श्यामानंद चौधरी की ओर से निरीक्षण के क्रम अनुपस्थित पाये गये मदरसा शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. गत माह आठ फरवरी को डीइओ की ओर से मदरसा में किये गये निरीक्षण में मदरसा में एक भी बच्चे को पढ़ते नहीं देखा.
एक मौलवी अब्दुल हमीद मदरसा में चारपाई पर बैठकर कुछ कार्य करते हुए पाये गये.डीइओ की ओर से पूछने पर मो हमीद ने बताया कि मदरसा में सात से 11 बजे तक बच्चों को तालीम दी जाती है. जबकि मदरसा नौ बजे से चार बजे चलती है. डीओ श्री चौधरी को शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी, मध्याह्न् भोजन पंजी, मदरसा में नहीं दी गई एवं बताया गया कि प्रधान शिक्षक बंद कर चले गये हैं.
मदरसा में पदस्थापित 5 मदरसा शिक्षकों में मो. सउद आलम, अब्दुल हमीद, मो. हुसैन, अब्दुल जब्बार एवं मो. मंजूर आलम का वेतन को स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही मदरसा का सही संचालन एवं तालीम की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.