जश्न-ए-आजादी आज, होंगे कार्यक्रम

मधुबनीः देश के 67 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारी में दिन भर जिला जुटा रहा. सरकारी दफ्तरों में व निजी संस्थानों में रंग रोगन किया गया. तिरंगे की लड़ी तैयार कर ली गयी. झंडा, डोरी एवं खंभे को करीने से सजाने का काम पूरा कर लिया. विद्यालयों में बच्चों ने झंडोत्ताेलन की विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 4:43 AM

मधुबनीः देश के 67 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारी में दिन भर जिला जुटा रहा. सरकारी दफ्तरों में व निजी संस्थानों में रंग रोगन किया गया. तिरंगे की लड़ी तैयार कर ली गयी. झंडा, डोरी एवं खंभे को करीने से सजाने का काम पूरा कर लिया. विद्यालयों में बच्चों ने झंडोत्ताेलन की विशेष तैयारी की.

झांकी, प्रभात फेरी, भाषण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल का काम पूरा किया गया. जिला का मुख्य कार्यक्रम पुलिस केंद्र में होगा. यहां डीएम लोकेश कुमार सिंह नौ बजे झंडोत्ताेलन करेंगे. मधुबनी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक भोला प्रसाद पूर्वे झंडोत्ताेलन करेंगे, जबकि तकनीकी संभाग में अभियंता अवनीकांत झंडोत्ताेलन करेंगे. भवन निर्माण विभाग कार्यालय में कार्यपालक अभियंता राम इकबाल पंजियार झंडोत्तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर स्टेशन व कार्यालयों में अच्छे तरीके से सजाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों व सामाजिक संगठन के दफ्तरों को सजाने का काम पूरा कर लिया है.

दोपहर में भारी बारिश के बावजूद दुकानें झंडे व फूलों से सजी रही. हर चौक चौराहे पर झंडे की धूम मची रही. झंडे लेकर छोटे छोटे बच्चे स्वतंत्रता दिवस का उत्साह बढ़ा रहे थे. वहीं इन्हें काम करते देख स्वतंत्रता के नाम शासन के भटकाव एवं बाल श्रम आंखें चुराने को विवश कर रहा था. खजौली प्रतिनिधि के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर, पीएचसी में रंगरोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी, डॉ रामाश्रय मिश्र, आंबेडकर प्रतिमा पर जिला परिषद वीरेंद्र प्रसाद यादव, द्वारा झंडोत्तोलन किया गायेगा. इस अवसर पर अनेकों जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी पंचायत के महादलित टोले में बुजूर्गो द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version