समय से पहले ही किया गया झंडोत्तोलन

मधुबनीः जिला परिषद इन दिनों रोज किसी ना किसी कारनामे को लेकर चर्चा में रहा है. कभी अविश्वास प्रस्ताव तो कभी जिप सदस्यों द्वारा गुटबाजी के कारण यह सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को भी जिप जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय से पूर्व झंडोत्तोलन करने का नया कारनामा कर जिला भर में अपनी नयी पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 3:21 AM

मधुबनीः जिला परिषद इन दिनों रोज किसी ना किसी कारनामे को लेकर चर्चा में रहा है. कभी अविश्वास प्रस्ताव तो कभी जिप सदस्यों द्वारा गुटबाजी के कारण यह सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को भी जिप जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय से पूर्व झंडोत्तोलन करने का नया कारनामा कर जिला भर में अपनी नयी पहचान बना लिया है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह सहित अन्य प्रमुख कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया था.

जिसके अनुसार ही अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. तय समय के अनुसार डीआरडीए में 10 बजे एवं जिला परिषद में 10 बजकर पांच मिनट पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन इन दोनों जगहों पर निर्धारित समय से पूर्व ही झंडोत्तोलन कर दिया गया. अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद जिला पदाधिकारी एवं एसपी का काफिला जब 10 बजकर 2 मिनट पर जिला परिषद पहुंचा तब तक दोनों जगहों पर झंडोत्तोलन कर दिया गया था.

इस मुद्दे को लेकर उपस्थित जिले के सभी आम जनता के साथ साथ जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया झंडोत्तोलन के पश्चात डीआरडीए पहुंचने पर जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने उनके आने से पूर्व ही झंडोत्तोलन कर दिये जाने पर रोष प्रकट किया.यह कारनामा उस समय हुआ जब जिला परिषद में अपने आप को कानून के विद्वान कहने वाले कई नामचीन व पुराने जिप सदस्य व पदाधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version