लखनौर, मधुबनीः यह बाली उम्र के प्रेम का मामला नहीं था. इसमें नौ बच्चों के पिता का दिल तीन बच्चों की मां पर आया गया. लगभग डेढ़ साल तक प्रेम-प्रसंग चला. इस साल ईद पर दोनों ने एक-दूजे का होने की योजना बनायी थी, लेकिन वह शादी कर पाते इससे पहले ग्रामीणों ने खलल डाल दी.
दोनों को पकड़ कर पंचायत बैठी, जिसमें दोनों के बाल काट दिये गये. इसके बाद गांव भर में घुमाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों की जम कर पिटाई भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह से अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया, नौ बच्चों का पिता पहले दो शादियां कर चुका है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि उसकी प्रेमिका को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
दीप गांव के दुखी अंसारी नौ बच्चों पिता है. वह पहले से दो शादियां कर चुका है. दुखी की जान पहचान डेढ़ साल पहले जैमिन निशां (काल्पनिक नाम) से हुई. जैमिन तीन बच्चों की मां है. उसके पति की मौत हो चुकी है. जैमिन भी दुखी के करीब आ गयी. इस साल ईद के दिन दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खायीं. क्षसे मूर्त रूप देने के लिए दोनों उमरी गांव पहुंच कर निकाह की योजना बनाने लगे, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों को पता चला गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण दोनों की पिटाई करते हुये दीप गांव लाये.
ग्रामीणों ने पंचायत की. इसमें लिये फैसले के मुताबिक, जैमिन का पूरा बाल मुड़ दिया गया. दुखी आधा बाल, मूछ व भौंह काट दिया. कटे भाग में चूना लगा दोनों को गांव में घुमाया जाने लगा.गांव में उमड़ती भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों को अपने कब्जे में लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. थाना प्रभारी संजय कुमार किसी तरह से दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कर थाने पर लाया. दुखी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जैमिन को परिजन के हवाले कर दिया गया.