कार ने बच्चे को कुचला, मौत
साहरघाट थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की घटना, विरोध में सड़क जाम साहरघाट : थाना के विशनपुर गांव में बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक चार वर्षीय बच्चे को कार ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्च गांव के ही मोहन मंडल का पुत्र महादेव कुमार बताया गया है. […]
साहरघाट थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की घटना, विरोध में सड़क जाम
साहरघाट : थाना के विशनपुर गांव में बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक चार वर्षीय बच्चे को कार ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्च गांव के ही मोहन मंडल का पुत्र महादेव कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब बालक सड़क किनारे अपने दादा के साथ खड़ा होकर चाय बिस्कुट खा रहा था.
बच्चे को कुचलने के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया. वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-75 को जाम कर दिया. इससे घंटों इस मार्ग पर अवागमन बाधित रखा. इसकी सूचना मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने आवागमन चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिवार को तत्क्षण ही मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है. वहीं, मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी एके गुप्ता देर तक ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को तुरंत पूरा करने की बात पर अड़े थे.
यात्री रहे परेशान
सड़क जाम होने की वजह से यात्राी, छात्र व बरात से लौट रहे लोगों को पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्री ने बताया कि इस कारण वे ससमय गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.