फार्म नहीं भरने वालों को नहीं दी जा रही गैस
योजना के नाम पर उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
मधुबनी : जिले में अभी भी 15 हजार ऐसे गैस उपभोक्ता हैं, जो डायरेटर बेनिफिट ट्रांसफर एलपीजी (डीबीटीएल) से अब तक नहीं जुड़े हैं. ऐसे में इन उपभोक्ताओं को गैस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, इस योजना के नाम पर नाजायज वसूली भी की जा रही है. हाल यह है कि फार्म नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं को या तो गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है या फिर पूरे पैसे लिए जा रहे हैं.
मनमानी कर रही एजेंसी
गैस एजेंसी मालिक व प्रबंधन मनमानी कर रही है. जिसे मरजी उसे गैस दिया, नहीं मरजी हुई तो गैस की आपूर्ति रोक दिया. अगर उपभोक्ता इसकी शिकायत करना चाहें तो बहाना डीबीटीएल का बनाया जाता है. सूत्रों की माने तो हर दिन डीबीटीएल से नहीं जुड़ने वाले सैकड़ों उपभोक्ता गैस के लिए घंटों लाइन में लगकर वापस लौट जाते हैं. वहीं, कुछ उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की पूरी राशि लेकर गैस की आपूर्ति की जाती है.
लोगों को कर रहे वापस
गैस एजेंसी प्रबंधन सरकार व प्रशासन के निर्देश व नियम की अनदेखी कर रहा है. सरकार बार-बार मार्च तक डीबीटीएल आवेदन नहीं देने वाले उपभोक्ता को भी पूर्व के दर पर गैस की आपूर्ति करने का निर्देश दे रही है. इसके बावजूद एजेंसी मालिक की ओर से उपभोक्ताओं को वापस किया जा रहा है.