गरीब रथ में छह तक कंफर्म टिकट नहीं

मधुबनी : होली के बीते सप्ताह भर से ज्यादा हो गये, लेकिन अब भी विभिन्न ट्रेनों में लोगों के लिए कंफर्म टिकट के साथ सफर करना सपना बना हुआ है. कंप्यूटर आरक्षण की लंबी प्रतीक्षा सूची दर्शा रही है. होली के मद्देनजर जिन्होंने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनकी तो बल्ले बल्ले है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:16 AM

मधुबनी : होली के बीते सप्ताह भर से ज्यादा हो गये, लेकिन अब भी विभिन्न ट्रेनों में लोगों के लिए कंफर्म टिकट के साथ सफर करना सपना बना हुआ है. कंप्यूटर आरक्षण की लंबी प्रतीक्षा सूची दर्शा रही है. होली के मद्देनजर जिन्होंने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनकी तो बल्ले बल्ले है, लेकिन बाद में आरक्षण की जो प्लानिंग बना रहे हैं, उनके चेहरे पर मायूसी छाई है.

देश के विभिन्न जगहों में काम करने वाले लोग अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर आते हैं, लेकिन उनकी खुशियां तब गायब हो जाती है, जब काफी मशक्कत कर फिर वापस लौटना पड़ता है. फिलहाल मधुबनी से दिल्ली या अन्य जगह जाने वाली ट्रेनें फुल हैं. लोग वेटिंग टिकट ले ही यात्र करने को मजबूर हैं.

तमाम ट्रेनें फुल

जयनगर से विभिन्न महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में फिलहाल कंफर्म टिकट नहीं है. कंफर्म टिकट के लोग तत्काल आरक्षण का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इसकी संख्या कम है. जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, आनंद बिहार जाने वाली गरीब रथ, सियालदह जाने वाली गंगासागर, यमुना एक्सप्रेस सभी ट्रेनें फुल हैं. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट कटा कर लोग सफर करने को मजबूर हैं. हाल यह है कि गरीब रथ ट्रेन में छह अप्रैल तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. जबकि जयनगर से पुरी तक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन तो 18 अप्रैल तक कंफर्म टिकट नहीं है. कंफर्म टिकट वालों को इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version