मुख्यमंत्री आज मधुबनी में

मधुबनी : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मधुबनी आ रहे हैं. इस दौरान वे खुटौना के एकहत्था गांव में 11.45 बजे जायेंगे, जहां पूर्व विधायक डॉ अनीस अहमद के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. वहां से मुख्यमंत्री बाबूबरही के विक्रमसेर पहुंचेंगे. वहां पूर्व विधायक जगदीश नारायण चौधरी के निधन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:35 AM
मधुबनी : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मधुबनी आ रहे हैं. इस दौरान वे खुटौना के एकहत्था गांव में 11.45 बजे जायेंगे, जहां पूर्व विधायक डॉ अनीस अहमद के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. वहां से मुख्यमंत्री बाबूबरही के विक्रमसेर पहुंचेंगे. वहां पूर्व विधायक जगदीश नारायण चौधरी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होंगे.
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. विक्रमसेर में शोक सभा के बाद सीएम मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे. 2.30 बजे नवनिर्मित परिसदन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद टाउन क्लब मैदान में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सभागम के जनप्रतिनिधियों से साधे संवाद करेंगे.
इसके बाद करीब चार बजे वाट्सन स्कूल मैदान में मिथिला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसी मंच से सीएम नीतीश कुमार करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एकहत्था विक्रमसेर से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. डीएम गिरिवर दयाल सिंह सहित कई आला अधिकारी तैयारी का जायजा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version