छप्पर गिरा, छह बच्चे जख्मी

रहिका : प्रखंड की ककरौल दक्षिणी पंचायत के वार्ड-14 अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-61 का छप्पर शनिवार को अचानक गिर गया. इससे केंद्र में पढ़ाई कर रहे छह बच्चे जख्म हो गये. वहीं, सहायिका कविता देवी को भी गंभीर चोट आयी है. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में चल रहा है. घटना की खबर मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:52 AM
रहिका : प्रखंड की ककरौल दक्षिणी पंचायत के वार्ड-14 अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-61 का छप्पर शनिवार को अचानक गिर गया. इससे केंद्र में पढ़ाई कर रहे छह बच्चे जख्म हो गये. वहीं, सहायिका कविता देवी को भी गंभीर चोट आयी है. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही वाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता देवी, सीओ रहिका, स्वास्थ्य विभाग के अलावे रहिका थाना पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
बांस के खंभा के बल पर एस्बेस्टस के घर में वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्र की संचालन होते रहना, आंगनबाड़ी, सेविका व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की कार्य प्रणाली की लापरवाही को दर्शाता है. संयोग रहा कि 30 बच्चे में सिर्फ छह बच्चे ही चोटिल हुए. घायलों में अमन कुमार (चार वर्ष), आनंद कुमार (तीन वर्ष), राधा कुमारी, सुनील पासवान, हिरण कुमारी को चोटे आयी है. सेविका भारती देवी ने बताया कि पोषाहार की राशि को निकासी के लिए बैंक गयी थी.
हालांकि प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि घर के अंदर रखें कुरसी ही मासूमों को जान बचा पायी. घर का छप्पर कुरसी पर गिरा. घटना के संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र को बदलने क लिए पत्र के माध्यम से सेविका को नोटिस पूर्व में किया जा चुका है. वहीं, स्थानीय मुखिया नीलम देवी ने बताया कि सीडीपीओ को केंद्र के भवन को बदलने की दिशा में पहले ही कदम उठाना चाहिए था.

Next Article

Exit mobile version