कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

मधुबनी : आस्था व श्रद्धा के साथ चैती नवरात्र शनिवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु आने लगे थे. कलश शोभा यात्रा को लेकर गांव के महिला व कन्याएं नये-नये वस्त्र पहन कर मंदिर परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:22 AM
मधुबनी : आस्था व श्रद्धा के साथ चैती नवरात्र शनिवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. सुबह से ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु आने लगे थे. कलश शोभा यात्रा को लेकर गांव के महिला व कन्याएं नये-नये वस्त्र पहन कर मंदिर परिसर आ गये थे. सैकड़ों कन्याएं कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई.
चैती दुर्गा पूजा का उत्साह मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक है.मुख्यालय से सटे जगतपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा किया जा रहा है.
सुबह में पंचायत के विभिन्न टोले से सैकड़ों की संख्या में महिला व कुंवारी कन्याओं ने जीवछ नदी से जल भरकर कलश शोभा यात्रा निकाला. जो विभिन्न टोले का परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा. इस मौके पर धनंजय चौधरी, विमल मिश्र, प्रदीप मिश्र, राज कुमार चौधरी, सोमनाथ चौधरी, पप्पू चौधरी, नवो नारायण झा, अमरेंद्र झा, मिथिलेश चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा शनिवार को की गयी. इस दौरान 501 कलश के साथ युवतियों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया. कलश यात्रा समस्त गांव का भ्रमण कर मंदिर में स्थापना किया गया. इस दौरान समिति सदस्य शिव नाथ चौधरी, शिवकांत चौधरी, शशि नाथ चौधरी, अमर नाथ चौधरी, श्रवण कुमार चौधरी, अंजनी कुमारी, राम अशीष मुखिया, सोहन दास सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे.
बेनीपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, चैत्र नवरात्र की पूजा मुख्यालय सहित अनुमंडल क्षेत्र के तमाम भू भागों में शनिवार से शुरू हो गयी है. स्थानीय बेहटा स्थित काली स्थान, उच्चैठ भगवती स्थान, सरिसब स्थित बेलही ताला के तट पर, नागदह सहित बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मधवापुर, बिस्फी व हरलाखी प्रखंड क्षेत्रों में इस पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा एं निकाली गयी.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में कलश स्थापना को लेकर कलश शोभा यात्रा एवं भगवती के प्रथम रूप की पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया. मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पर 251 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा के साथ मंदिर पर आज से कलश स्थापना के बाद नवाह संकीर्तन प्रारंभ किया गया. कलश शोभा यात्रा ब्रह्मस्थान पोखड़ा से लोहिया चौक होते हुए बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version