मधुबन में पैक्स अध्यक्ष से साढ़े तीन लाख लूटे

मधुबन : तेतरिया के बहुआरा गोविंद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव से सोमवार को हथियार के बल पर साढे तीन लाख रुपये लूट लिये गये. घटना भेलवा गांव के पास एनएच 104 की है़ दो बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने ओवर टेक कर उनकी बाइक रोकी, उसके बाद हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:47 AM
मधुबन : तेतरिया के बहुआरा गोविंद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव से सोमवार को हथियार के बल पर साढे तीन लाख रुपये लूट लिये गये. घटना भेलवा गांव के पास एनएच 104 की है़ दो बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने ओवर टेक कर उनकी बाइक रोकी, उसके बाद हथियार का भय दिखा पैसा लूट कर फरार हो गय़े
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष बाइक से अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर मोतिहारी से पकड़ीदयाल होते हुए गांव गोसाइपुर जा रहे थ़े उन्होंने पकड़ीदयाल में रूक कर को-ऑपरेटिव बैंक से तीन लाख 58 हजार रुपये निकाला. उसके बाद गांव की तरफ बढ़ गय़े मधुबन के भेलवा स्टेट ड्यूब बेल के पास पहुंचते दो बाइक से पीछा कर रहे छह अपराधियों ने ओवर टेक कर उन्हें घेर लिया़ पिस्टल निकाल गोली मारने की धमकी देते रुपये से भरा बैग छीन लिया़ उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने पिस्टल तान दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मधुबन के तरफ भाग निकल़े पैक्स अध्यक्ष ने घटना की सूचना थाना को दी़ सूचना मिलने के आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष अमित वर्मा, दारोगा सुरज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद अपराधियों की धडपकड़ के लिए छापेमारी शुरू हुई़ समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है़

Next Article

Exit mobile version