चिमनी मालिक पर दर्ज हुई प्राथमिकी
फुलपरास : थाना क्षेत्र के धर्मराज ईंट उद्योग के मालिक पर अवैध रूप से चिमनी चलाने को लेकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी के निर्देश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज सोमवार को की गयी. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि जिला सहायक खनन पदाधिकारी सियासरण ठाकुर के निर्देश पर अवैध रूप से बिना कागजात के ही […]
फुलपरास : थाना क्षेत्र के धर्मराज ईंट उद्योग के मालिक पर अवैध रूप से चिमनी चलाने को लेकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी के निर्देश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज सोमवार को की गयी. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि जिला सहायक खनन पदाधिकारी सियासरण ठाकुर के निर्देश पर अवैध रूप से बिना कागजात के ही चिमनी चलाने को लेकर बालावाखर में चल रहे धर्मराज ईंट उद्योग के मालिक धर्मेद्र साह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोमवार को थानाध्यक्ष श्री खान ने ईंट उद्योग पर पहुंच कर ईंट उद्योग को अवैध रूप से चलाने पर रोक लगा दिया और सुसंगत धाराओं के तहत श्री साह पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा है कि अवैध रूप से बालावाखर में धर्मराज ईंट उद्योग का संचालन हो रहा था. जांच में किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाया गया. उसी प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट उद्योग के मालिक धर्मेद्र साह पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उसी निर्देश के आलोक में सोमवार को फुलपरास थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. श्री ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अन्य ईंट उद्योग की भी कागजातों की जांचकी जा रही है. सभी कागजात नहीं रहने पर ईंट उद्योग के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.