डुमरिया खलार में एक माह से बिजली नहीं
पीरटांड़ : पीरटांड़ के नावाडीह पंचायत स्थित डुमरिया खलार में एक माह से बिजली की आपूर्ति बाधित है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व इस गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर जल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. शिवदयाल यादव, बदरी राय, रामू यादव, बंधु महतो, लेखो महतो, झुमरी राय,गुलजन भोक्ता आदि ने बताया कि गांव […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ के नावाडीह पंचायत स्थित डुमरिया खलार में एक माह से बिजली की आपूर्ति बाधित है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व इस गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर जल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई.
शिवदयाल यादव, बदरी राय, रामू यादव, बंधु महतो, लेखो महतो, झुमरी राय,गुलजन भोक्ता आदि ने बताया कि गांव में लगाया गया ट्रांसफॉर्मर बनने के तुरंत बाद जल जाता है. इसे बदलने के लिए विधायक, सांसद आदि के पास शिकायत की गई पर कोई सुध नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.