ट्रैक्टर दुर्घटना में युवक की मौत, तीन जख्मी

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने के कारण जहां पच्चीस वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्र, एसआइ मो साजिद आलम सहित पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:04 AM
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने के कारण जहां पच्चीस वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना की सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्र, एसआइ मो साजिद आलम सहित पुलिस बल ने लाश को कब्जे में कर दो घायल को डीएमसीएच व एक को सदर अस्पताल मधुबनी इलाज के लिए वाहनों की व्यवस्था कराकर भेजवा दिया. घटना बेनीपट्टी-पुपरी एसएच-52 पथ के बसैठ खादी भंडार और असलम चौक के बीच घटित हुई.
ट्रैक्टर के नीचे दबकर मरने वाले युवक का नाम राजू मल्लिक है जो बसैठ के गंगा मल्लिक का पुत्र था. वहीं, बुरी तरह जख्मी होकर जीवन और मौत के बीच झूल रहे अशोक मल्लिक, रामदयाल मल्लिक व श्रीलाल सदाय भी बसैठ के ही रहने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि चालक नशे में धूत था. इसके कारण यह घटना हुई. ट्रैक्टर के पल्टी मारने के बाद जख्मी अवस्था में ही चालक घटनास्थल से सभी को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.
इधर, मृतक के परिवार में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मां, पिता एक बड़े भाई, पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे सब के सब बदहवास हैं. पत्नी और तीन छोटे बच्चों का परवरिश कैसे होगा और कौन करेगा यह सवाल सभी के समझ से फिलहाल परे है.