कैदी वाहन से उतरने से बंदियों ने किया इनकार, की नारेबाजी

मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब रामपट्टी स्थित मंडलकारा से सुनवाई को लाये गये विचाराधीन कैदियों ने वाहन से उतरने से इनकार कर दिया. साथ ही कारा प्रशासन के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगा. कैदी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:05 AM
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब रामपट्टी स्थित मंडलकारा से सुनवाई को लाये गये विचाराधीन कैदियों ने वाहन से उतरने से इनकार कर दिया. साथ ही कारा प्रशासन के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगा. कैदी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने जाने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलते ही तत्काल एएसपी एके पांडेय, डीएसपी कामोद प्रसाद व एसडीओ शाहिद परवेज न्यायालय पहुंचे. कैदियों द्वारा मंडल प्रशासन पर क्षमता से अधिक कैदी वाहन में कैदी को लाने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि प्रशासन द्वारा समय पर पहुंच कर मामले को सुलझा लिया गया. इस दौरान कैदी पदाधिकारियों से जेल प्रशासन द्वारा कथित तौर पर अभद्रय व्यवहार करने व जेल मेनुअल के अनुसार खाना नहीं देने का आरोप लगा रहे थे. कैदी गाड़ी में क्षमता से अधिक लोगों को लाने से हो रही परेशानी से पदाधिकारियों को अवगत करा रहा थे. वहीं जेल अधीक्षक टोपो ने बताया है कि कैदियों का आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version