कसमा विद्यालय के चापाकल में डाला जहर

थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के मिडिल स्कूल कसमा की है घटना खजौली : थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कसमा, खजौली के दो चापाकलों में मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डाल देने की एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय की चापाकल से दुधिया रंग की गंधयुक्त पानी निकलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:53 AM
थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के मिडिल स्कूल कसमा की है घटना
खजौली : थाना क्षेत्र के भकुआ पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कसमा, खजौली के दो चापाकलों में मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा जहर डाल देने की एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय की चापाकल से दुधिया रंग की गंधयुक्त पानी निकलते देख विद्यालय की रसोइया रीता देवी अचंभित रह गयी.
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. विद्यालय के एचएम ठक्कन कुंवर ने बीइओ वीरेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह सहित विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना देकर घटना की जानकारी से अवगत कराया. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने जांच के लिए दोनों चापाकल से पानी की नमूना लेते हुए दोनों चापाकल को सील कर दिया एवं पानी को जांच के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया. विद्यालय के एचएम के लिखित आवेदन पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है. मौके पर पहुंचे हेल्थ मैनेजर सुलेखा कुमारी ने भी जांच के लिए पानी की नमूना ली है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन एक रसोइया रीता देवी एमडीएम की खाना बनाने को ले वर्तन साफ करने के लिए चापाकल पर गई. चापाकल से दुधिया रंग की गंधयुक्त पानी देख वह चौक गयी. वह इसकी सूचना विद्यालय के एचएम श्री कुंवर को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया शांति देवी, संजय कुमार, उप सरपंच रामप्रीत साह, पीएचसी खजौली से हेल्थ मैनेजर सुलेखा कुमारी, एएनएम सावित्री देवी, मीना देवी, कालेश्वर साह सहित अभिभावक स्कूल पहुंच गये थे.

Next Article

Exit mobile version