Advertisement
अन्नपूर्णा मंदिर की तरह बन रहा सूर्य मंदिर
ठाढ़ी गांव के सरखरा पोखर में खुदाई के दौरान मिली थी भगवान सूर्य की मूर्ति पुरातत्व विभाग की टीम ने मूर्ति को बताया बेशकीमती अंधराठाढ़ी : ठाढ़ी गांव के सरखरा पोखर से कुछ दिनों पूर्व मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की दुर्लभ मूर्ति मिली थी. ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय दुर्गा स्थान परिसर में […]
ठाढ़ी गांव के सरखरा पोखर में खुदाई के दौरान मिली थी भगवान सूर्य की मूर्ति
पुरातत्व विभाग की टीम ने मूर्ति को बताया बेशकीमती
अंधराठाढ़ी : ठाढ़ी गांव के सरखरा पोखर से कुछ दिनों पूर्व मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की दुर्लभ मूर्ति मिली थी. ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय दुर्गा स्थान परिसर में एक भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण समिति ने मिथिला कला संस्कृति में मंदिर बनाने का फैसला लिया है. निर्माण के लिए महाराज दरभंगा क ी ओर से निर्मित अन्नपूर्णा मंदिर के नक्शा शैली को चुना है और उसके अनुरूप निर्माण शुरू कराया गया है.
बताते चलें कि मूर्ति मिलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमरने लगी थी. लोगों की भीड़ के कारण यहां पुलिस की प्रतिनियुक्त की गयी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निर्देश के आलोक में पटना सर्किल की दो सदस्यीय टीम के डॉ सुनील कुमार झा और डॉ शिव कुमार मिश्र ने मूर्ति का मुआयना किया और इस मूर्ति को कर्णाट या ओइनवर शासनकाल का बताया था. उन्होंने मूर्ति को बेशकीमती बताया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके मूल्य का आकलन नहीं किया सकता. इसको लेकर भारी सुरक्षा की जरूरत है. उन्होंने मूर्ति को पानी, चीनी एवं सिंदूर से बचाने की हिदायत दी. उन्होंने मूर्ति मिलने के स्थान का भी जायजा लिया. उतखनन करने पर आस पास में और अधिक मूर्तियां मिले की संभावना व्यक्त की. कुछ माह के बाद ही भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी.
कैसी है मूर्ति
यह मूर्ति चमकिले काले ग्रेनाइट पत्थर की है. इसकी ऊंचाई तकरीबन ढ़ाई और चौड़ाई दो फीट है. सात घोड़ों पर सवार यह मूर्ति बिल्कुल साक्ष्य है और परसा धाम के सूर्य भगवान की मूर्ति से मिलती जुलती है. मूर्ति चतुभरुज है, मूर्ति की चारों ओर आरती उतारती हुई अप्सराएं दिखती है. मूर्ति के नीचे एक देवी और एक देव की मूर्तियां हैं.
सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित है. ग्रामीण खुद सहयोग में जुटने लगे. मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर निर्माण समिति के लालाचंद्र मिश्र व पंडित महेश झा ने राज मिस्त्री की टीम को लेकर दरभंगा श्यामा मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के नक्शे शैली का चयन किया और निर्माण प्रारंभ करवाया. मंदिर निर्माण समिति ने इसे इसी वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement