चापाकल खराब से पेयजल की समस्या
झंझारपुर : नगर पंचायत झंझारपुर की स्थापना के वर्षों हो गये, लेकिन इस नगर पंचायत को आज तक मूलभूत संरचना प्रदान नहीं की गयी है. नगर पंचायत को सबसे ज्यादा दिक्कत जलापूर्ति की है. इस नगर पंचायत को आज तक जलापूर्ति से वंचित रखा गया है. हालांकि क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए नगर […]
झंझारपुर : नगर पंचायत झंझारपुर की स्थापना के वर्षों हो गये, लेकिन इस नगर पंचायत को आज तक मूलभूत संरचना प्रदान नहीं की गयी है. नगर पंचायत को सबसे ज्यादा दिक्कत जलापूर्ति की है. इस नगर पंचायत को आज तक जलापूर्ति से वंचित रखा गया है.
हालांकि क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत प्रशासन के अलावे, विधायक, मंत्री व पीएचइडी विभाग ने सौ से डेढ़ सौ चापाकल गाड़ा. इसमें से अधिकांश खराब है. दर्जनों चापाकल को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से उखाड़ कर फिर गाड़वा कर दुरुस्त करवाया है. इसक बावूजद दर्जनों ऐसे हैं जो पूरी तहर बंद हो चुके हैं. कई चापाकलों का अवशेष तक नहीं बचा है.
क्या है मामला
झंझारपुर नगर पंचायत की स्थापना के लिए 1976 को नोटिफिकेशन किया गया. एक नवंबर 1980 को नगर पंचायत कार्य प्रारंभ करने लगा. तत्काल विभाग ने एक लिपिक, एक चपरासी, दो सफाई कर्मी की बहाली की. तब से एका दुक्का चापाकल जरूरत के हिसाब से गाड़ा गया.
साथ ही स्थानीय विधायक ने भी एक-दो चापाकल की व्यवस्था करवायी. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने झंझारपुर नगर पंचायत के विकास के लिए चापाकल के अलावे सड़क आदि की भी व्यवस्था करवायी. पीएचइडी विभाग ने भी नगर पंचायत विभाग को चापाकल की व्यवस्था आवश्यकतानुसार करवायी, लेकिन नगर पंचायत में जलापूर्ति के लिए सही दिशा में प्रयास नहीं किया गया. कुछ दिन पूर्व पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्र ने नगर पंचायत झंझारपुर के लिए दो-दो जलापूर्ति योजना अंतर्गत टंकी निर्माण कराने के लिए लाखों की राशि मुहैया करायी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ.
नगर पंचायत निवासी विजय कुमार दास, प्रवोध दास व प्रेमकांत लाल दास ने बताया कि चापाकल की व्यवस्था नगर पंचायत तो करवायी है, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अधिकांश चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जलापूर्ति योजना अंतर्गत टंकी निर्माण व पाइप लाइन बिछाने से ही संभव है. संवेदक द्वारा पाइप लाइन व टंकी निर्माण में अनियमितता बरतने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इससे भी पूर्णत: निजात संभव नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोना मंडल ने बताया कि जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. चाहे नगर प्रशासन की ओर से हो या विधायक, मंत्री व पीएचइडी विभाग से कहकर जल की आपूर्ति में नगर पंचायत पीछे नहीं रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि जलापूर्ति के लिए टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है. इसमें अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.