झपटमारी करते धराया

अंधराठाढ़ी. स्थानीय बाजार में दिन दहाड़े झोला झपटकर भागते चोर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पक ड़ा गया चोर अपना नाम कर्ण कुमार यादव पिता का नाम अमर कुमार यादव तथा कटिहार जिला के रोतरा का रहने बाला बताया है. अंधराठाढ़ी थाना में मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:24 AM
अंधराठाढ़ी. स्थानीय बाजार में दिन दहाड़े झोला झपटकर भागते चोर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पक ड़ा गया चोर अपना नाम कर्ण कुमार यादव पिता का नाम अमर कुमार यादव तथा कटिहार जिला के रोतरा का रहने बाला बताया है.
अंधराठाढ़ी थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताते चले कि भवाम गांव निवासी रामेश्वर मंडल स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 15 हजार रुपये निकाले. रुपये को झोले में रख साइकिल के हैंडिल में लटका दिया. इसके बाद वह अंधराठाढ़ी बाजार में फल के दुकान पर फल खरीदने के लिए रुके.
इसी बीच पहले से घात लगाये चोर झोला को साइकिल की हैंडल से निकाल कर भागने लगे. तब तक फल दुकानदार की नजर उस पर पड़ गयी. उसने हल्ला किया. इसके बाद पर स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया. लोगों ने उसे जम कर पिटाई कर दी. फिर स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाबत थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि हिरासत में लिये गये चोर से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version