नौ को सीएम के दौरे को ले प्रशासनिक तैयारी तेज

बेनीपट्टी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी नौ अप्रैल को प्रखंड के लोहा में आहूत विभिन्न कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक दौरे का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. मुख्यमंत्री श्री कुमार लोहा स्थित उच्च विद्यालय के भूमि दाता मोसमात चौधराइन, उक्त स्कूल के प्रथम प्रधानाध्यापक रामकृष्ण झा एवं विश्व महा व जनकवि विद्यापति के आदमकद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:27 AM
बेनीपट्टी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी नौ अप्रैल को प्रखंड के लोहा में आहूत विभिन्न कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक दौरे का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. मुख्यमंत्री श्री कुमार लोहा स्थित उच्च विद्यालय के भूमि दाता मोसमात चौधराइन, उक्त स्कूल के प्रथम प्रधानाध्यापक रामकृष्ण झा एवं विश्व महा व जनकवि विद्यापति के आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.
साथ ही दो दिवसीय मिथिला विभूति पूर्व समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावे मुख्यमंत्री श्री कुमार शशिमणि पुस्तकालय का भी अवलोकन करेंगे.
सीएम के उक्त कार्यक्रम को लेकर डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसडीओ राजेश मीणा, प्रभारी डीएसपी विनोद कुमार, आरडीओ राघवेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक टीम में शामिल अन्य पदाधिकारियों मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा की जानकारी ली. सीएम के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यू आकार सुरक्षा घेराबंदी की रणनीति तैयार की गई है. अधिकारियों ने हैलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया. बता दें कि इससे पूर्व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा व डॉ जगन्नाथ मिश्र आदि इस स्थल का दौरा कर चुके है. एसएससी उच्च विद्यालय की स्थापना हुए 75 वर्ष हो चुके हैं.
इस हाइस्कूल के भूमि दाता प्रखंड के सीमावर्ती कलुआही प्रखंड के डीह टोले के निवासी थे. प्रशासनिक सूत्रों ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नौ अप्रैल को आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, हैलीपैड, सड़क, पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि के क्षेत्र में व्यापक तैयारियों का क्रम जारी है.

Next Article

Exit mobile version