होल्डिंग टैक्स नहीं चुका रहे कई विभाग

नगर पंचायत प्रशासन सरकारी विभाग से टैक्स वसूली में अक्षम झंझारपुर : नगर पंचायत झंझारपुर में सरकारी विभाग होल्डिंग टैक्स देने में सबसे पीछे हैं. कई सरकारी कार्यालय के पास होल्डिंग टैक्स के हजारों रुपये बाकी है. नोटिस जाने के बावजूद टैक्स नहीं दिया जा रहा है. आलम ये है कि कार्यालय के अधिकारी नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:54 AM
नगर पंचायत प्रशासन सरकारी विभाग से टैक्स वसूली में अक्षम
झंझारपुर : नगर पंचायत झंझारपुर में सरकारी विभाग होल्डिंग टैक्स देने में सबसे पीछे हैं. कई सरकारी कार्यालय के पास होल्डिंग टैक्स के हजारों रुपये बाकी है. नोटिस जाने के बावजूद टैक्स नहीं दिया जा रहा है. आलम ये है कि कार्यालय के अधिकारी नोटिस को साइड कर चैन की नींद सोये हुए हैं. नगर पंचायत प्रशासन क्षेत्र के विकास में पिछड़ रहा है. आम लोगों में इसके प्रति नाराजगी है. बावजूद टैक्स जमा कर रहे हैं. आम लोगों का होल्डिंग टैक्स प्रति दिन कार्यालय में जमा हो रहा है.
क्या है मामला
नगर पंचायत प्रशासन क्षेत्र में अनुमंडल कार्यालय हो या अनुमंडलीय अस्पताल व प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालय पर लाख रुपये बकाया रहने के बावजूद इन कार्यालय द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. जबकि कितने कार्यालय के पास दो-दो बार नोटिस भी भेजा गया है. इसके साथ नगर पंचायत क्षेत्र अवस्थित स्कूल हो या कॉलेज या अन्य संस्थान भी इन्हीं कार्यालय के नक्शे कदम पर चल रहे है.
अनुमंडल अस्पताल पर लगभग लाख रुपये बकाया है. वहीं, जनता महाविद्यालय पर 73 हजार के करीब बकाया है. अनुमंडल आरक्षी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय व उपकारा ने पिछले दो वर्षों का होल्डिंग टैक्स जमा जरूर किया है, लेकिन 2013-14 का अभी भी बकाया है.
क्या कहते मुख्य पार्षद
नगर पंचायत झंझारपुर के मुख्य पार्षद सोना मंडल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स से ही नगर पंचायत क्षेत्र का विकास होगा. सरकारी व आम लोगों से अपील किया गया है कि होल्डिंग टैक्स वसूली में नगर पंचायत की मदद करे. टैक्स से ही गली मोहल्ले की सड़क को बनाया जा सकता है. छोटे कामों को किये जाते है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए प्रत्येक सरकारी कार्यालय को नोटिस भेजा जा चुका है. वसूली के लिए अभियान चलाया जायेगा. नगर पंचायत की बैठक में निर्णय लेकर वसूली कार्य में तेजी लायी जायेगी. नगर पंचायत को विकसित करने के लिए होल्डिंग टैक्स वसूली जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version