पहेली बनी मीनी की गुमशुदगी!
झंझारपुर : थाना क्षेत्र के सुखेत गांव से गायब हुई मीना का मामला अब तक अनबुझ पहेली बनी हुई है. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. कुछ भी पता लगाने में पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम रही है. इस बीच मीना के पति ने भी न्यायालय में अपनी पत्नी के गायब […]
झंझारपुर : थाना क्षेत्र के सुखेत गांव से गायब हुई मीना का मामला अब तक अनबुझ पहेली बनी हुई है. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. कुछ भी पता लगाने में पुलिस प्रशासन अभी तक नाकाम रही है. इस बीच मीना के पति ने भी न्यायालय में अपनी पत्नी के गायब होने की नालीसी दर्ज करवायी है, लेकिन पति द्वारा दर्ज नालसी को अभी तक थाना द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया है. इस कारण उहापोह की स्थिति बरकरार है.
इस प्रकरण को पुलिस ने अभी तक हल्के में लिया गया. इसका नतीजा आज तक इस प्रकरण पर से पर्दा नहीं उठ पाया है. अनुमंडल क्षेत्र सहित पूरे जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
दोनों गुटों ने दर्ज करायी प्राथमिकी : इधर, इस मामले में दोनों गुटों ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दोनों गुट से केस दर्ज कर मीना की गायब होने की आशंका व्यक्त की गयी है. पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. वहीं, मीना के पति ने अपने ससुर पर ही आरोप लगाया है कि उन्होंने मीना को गायब कर दिया है.
ढ़ाई साल पूर्व हुई थी शादी : गौरतलब है कि लगभग ढ़ाई वर्ष पूर्व ब्याही गयी मीना 25 दिसंबर से ही अपने ससुराल से गायब है. मीना के पिता दरभंगा के केवटी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव को इसकी जानकारी एक जनवरी को मिली थी.
उसने पुत्री के ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर हत्या करने की आशंका जताते हुए झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मामले में सुखेत गांव निवासी पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष साधू यादव उनके पुत्र जयराम यादव, राजा राम यादव, बलराम यादव, दयाराम यादव एवं साधू यादव की पत्नी आंनदी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मीना की शादी 25 अप्रैल 2012 को सुखेत निवासी जयराम यादव के साथ हुई.
शादी के बाद से ही कथित तौर पर पांच लाख रुपये दहेज के रूप में देने की मांग हो रही थी. मीना के पिता सात नवंबर 2014 को सुखेत आये तो फिर मांग की गयी. 31 दिसंबर को सुरेंद्र ने अपने दामाद को फोन किया तो बताया गया कि आपकी बेटी मायके चली गई है. घबराये हुए सुरेंद्र एक जनवरी को सुखेत पहुंचे तो कुछ लोगों से जानकारी मिली कि मीना 25 दिसम्बर से ही गायब है.
मीना के पिता ने हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की है. इधर, सुखेत निवासी मीना के पति जयराम यादव ने अपने ससुर दरभंगा केवटी निवासी सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर अपनी पत्नी के गायब करने का गंभीर आरोप लगाते हुए झंझारपुर न्यायालय में नालिसी दर्ज करवायी.
क्या कहते डीएसपी
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है. इस केस को लेकर कई बार सुखेत गांव जाकर खुद भी जांच की है. वहीं थानाध्यक्ष रामानुज राय ने बताया कि पति द्वारा नालिसी दर्ज की गयी है. थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.