अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये एंबुलेंस कर्मी
मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर अवस्थित 102 एंबुलेंस सेवा के चालक व तकनीशियन बुधवार से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे वाहन चालक एवं तकनीशियन संघ के अध्यक्ष राजीव झा ने कहा कि हड़ताल की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को 30 मार्च को […]
मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर अवस्थित 102 एंबुलेंस सेवा के चालक व तकनीशियन बुधवार से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे वाहन चालक एवं तकनीशियन संघ के अध्यक्ष राजीव झा ने कहा कि हड़ताल की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को 30 मार्च को ही लिखित रूप से दे दी गयी है.
मांगों की पूर्ति नहीं होने एवं संघ के सदस्यों को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं करने पर हड़ताल का रास्ता चुना गया है. संघ के कर्मियों ने सदर अस्पताल में धरना दिया.
संघ की मुख्य मांगों में वेतन में बढ़ोतरी करने, बोनस के रूप में मिलने वाले एक हजार रुपये जो फरवरी 2014 से देय है को देने, एक-एक सीयूजी नंबर एवं उसके रिचार्ज कराने की व्यवस्था करने, कर्मियों को आइकार्ड देने, गाड़ी के रख रखाव के लिए एक हजार राशि चालक को देने, स्वास्थ्य केंद्रों में बैकअप कर्मचारी की व्यवस्था करने एवं डॉ जान वीडियो आन विल्हस लिमिटेड की ओर से वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, इपीएफ एवं इएसआइ मद में किये गये कटौती के भुगतान की मांग शामिल है.
29 एंबुलेंस हैं कार्यरत
अस्पताल प्रशासन के अनुसार जिले में 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर 102 एंबुलेंस सेवा बहाल है. एंबुलेंस कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण इन सभी 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को परेशानी हो रही है. जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है, उसमें सदर अस्पताल में एक, सभी पीएचसी में एक-एक, रेफरल अस्पताल में एक एवं अनुमंडलीय अस्पताल में एक एंबुलेंस काम कर रहे हैं.