Advertisement
तीन हजार परीक्षार्थियों ने दी आलिम-फाजिल की परीक्षा
मधुबनी : जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आलिम व फाजिल की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. […]
मधुबनी : जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आलिम व फाजिल की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. दो पाली में परीक्षा ली जा रही है. पहली पाली 10 बजे सुबह से शुरू हुई. जिले के दूर दराज गांवों में अवस्थित विभिन्न मदरसा के करीब तीन हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं.
ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण
मदरसा इस्लामिया राघोनगर, नेशनल हाइ स्कूल व अमीर हसन शकूर अहमद कॉलेज में परीक्षा हो रही है. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. मदरसा इस्लामिया के अनिसुर रहमान,अमीर हसन शकूर अहमद कॉलेज के अब्दुल गनी व नेशनल हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक मो शहाबुददीन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
ऑब्जर्वर के रूप में अमीर हसन शकूर अहमद कॉलेज में आबिद रहमानी को बनाया गया है. ऑब्जर्वर ने प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला वीक्षक की व्यवस्था की गयी है. मोबाइल फोन परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.
चिट, पूरजा या किताब परीक्षा भवन के अंदर ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. मदरसा इस्लामिया के अनिसुर रहमान ने बताया कि पहले दिन आलिम व फाजिल की अरबी, परसियन, हिंदी विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी. महिला वीक्षकों ने महिला परीक्षार्थियों की तलाशी ली जबकि पुरुष वीक्षकों ने छात्रों की तलाशी ली. परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई है.
घंटों जाम रहा सड़क
थाना चौक से भौआड़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. कोर्ट, एलआइसी आफिस, बिजली कार्यालय, बसुआरा जाने वाले लोगों को जाम के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. भौआड़ा अस्पताल चौक पर भी जाम का नजारा रहा. पीएचइडी कार्यालय के सामने दर्जनों टैक्सी व मैक्सी लगने के कारण लोगों को न्यायालय परिसर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.महिलाओं को भी जाम के कारण काफी कठिनाई हुई.
प्रवेश पत्रों की हुई सघन जांच
सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्डो की सघन जांच की गई. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी बरती गई. परीक्षार्थियों के अलावे किसी को भी परीक्षा केंद्र परिसर में नहीं आने दिया गया. महिला व पुरुष परीक्षार्थियों को अलग अलग कमरों में बैठाने कमी व्यवस्था की गई. बिना प्रवेश पत्र जांच किये बिना किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया. तीनों केंद्रों पर 50 से अधिक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement