सर, आंखों के सामने मां को मार डाला
झंझारपुर/लखनौर : बेरहम ने हमसे मां का आंचल छीन लिया. कुछ करना था तो मुङो करता. मेरी मां ने क्या बिगाड़ा था कि उसकी रॉड से पीट-पीट कर मेरे आंखों के सामने मार डाला. चित्कार की आवाज में लिपटी यह बेदना चंद्रशेखर चौधरी के पुत्र प्रकाश की थी. वह वारदात के मुआयना करने पहुंचे डीएसपी […]
झंझारपुर/लखनौर : बेरहम ने हमसे मां का आंचल छीन लिया. कुछ करना था तो मुङो करता. मेरी मां ने क्या बिगाड़ा था कि उसकी रॉड से पीट-पीट कर मेरे आंखों के सामने मार डाला. चित्कार की आवाज में लिपटी यह बेदना चंद्रशेखर चौधरी के पुत्र प्रकाश की थी.
वह वारदात के मुआयना करने पहुंचे डीएसपी आलोक रंजन व एसडीओ रविश किशोर को रो रो कर घटनाक्रम से अवगत करा रहा था. वह कहता कि उन अपराधियों को किसी भी हाल बख्सा नहीं जाय. बताया पैर को भी रस्सी से बांधा दिया था. इसका जिक्र कर उसके रांगटे खड़े हो रहे थे. इस दौरान बताया कि पैर में रस्सी बांध कर बहुत पिटाई की. प्रत्येक वर्ष डकैती की घटना को लेकर मोहल्लवासी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं.
कब माहेल्लावासी चैन की नींद सो पायेंगे. ये कह कर प्रकाश तैस में आ जाता था और दोनों पदाधिकारी के समक्ष इसकी गारंटी देने की बात कहता. इस दौरान दोनों अधिकारी आश्वासन देते रहे. लेकिन प्रकाश बार बार रो कर यही पूछता रहा कि मोहल्लेवासी की सुरक्षा कौन करेगा? वहीं प्रकाश की बहन दो बहन है. वो भी घटना के बाद से यहीं पर है. दोनो बहनों की चित्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया था. हर एक आंख से यहां आंसू झलक रहा था.
लाइसेंसी गन की उठी मांग
शिवपुरी मोहल्ला के दर्जन लोगें ने शस्त्र लाइसेंस लेने में हो रही परेशानी को दूर करने की भी मांग की. इन लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी दिन भर रहा. एसडीओ रविश किशोर एवं डीएसपी आलोक रंजन ने आश्वासन दिया कि लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को लचीला बनाया जायेगा.
हिरासत में गोमा मियां : गुरुवार की सुबह पुलिस ने स्वान दस्ता को मौके पर बुलाया. वहीं पुलिस ने खुटौना थाना के परबतिया टोला से कुख्यात गोमा मियां नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. वहीं बगल के एक ईंट-भट्ठा के पोखर से लूटा गया एक ब्रिफकेश बरामद किया है.