Advertisement
तीन घंटे पहले हुई थी रेकी!
ग्रामीणों ने 10 बजे रात में देखी कई टॉर्च की रोशनी झंझारपुर/लखनौर : शिवपुरी मोहल्ला में बुधवार की देर रात करीब दो बजे चंद्रशेखर चौधरी के घर धावा बोलने से पहले अपराधियों ने इलाके की पूरी रेकी की थी. स्टेशन पर फुटकर दुकान चलाने वाले कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया […]
ग्रामीणों ने 10 बजे रात में देखी कई टॉर्च की रोशनी
झंझारपुर/लखनौर : शिवपुरी मोहल्ला में बुधवार की देर रात करीब दो बजे चंद्रशेखर चौधरी के घर धावा बोलने से पहले अपराधियों ने इलाके की पूरी रेकी की थी. स्टेशन पर फुटकर दुकान चलाने वाले कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया है कि शाम में ही कुछ संदिग्ध युवकों को कुछ देर के लिये टहलते देखा गया था. इनकी संख्यां छह-सात की थी. सभी युवा थे और हिंदी व मैथिली भाषा में आपस में बात कर रहे थे. पर कुछ देर बाद ही ये सब अचानक गायब हो गये.
वहीं वारदात के बाद घटनास्थल पर कई ग्रामीणों ने बातचीत के क्रम में बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे लोगों ने कई टॉर्च की रोशनी एक साथ देखी थी. पहले तो यह अनुमान लगाया गया कि उजान गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोशनी है. पर बाद में कई ग्रामीण कमला बांध की ओर गये जहां से रोशनी आने की आशंका थी. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि अपराधियों ने गांव की ओर रोशनी फेंक कर लोगों की चहलकदमी को परख रहा था.
ताकि घटना के दौरान आम लोगों के विरोध का सामना नहीं करना पड़े. लोगों का यह भी मानना है कि डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मोहल्ला की मुआयना किया था. यही वजह है कि डकैत सीधे श्री चौधरी के घर में जाकर प्रवेश किया. वह भी दीवार फांद कर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement