बासोपट्टी थाना पुलिस ने उद्योगपति को पीटा!
मधुबनी : लिस की पहचान लोगों की सुरक्षा को लेकर है, लेकिन कभी कभी पुलिस के कुछ अधिकारी ऐसे कारनामे कर देते हैं कि आम जनता को पुलिस से विश्वास ही उठता जा रहा है. आम जनता के नजर में पुलिस की छवि रक्षक के स्थान पर कुछ और ही बनती जा रही है. इसी […]
मधुबनी : लिस की पहचान लोगों की सुरक्षा को लेकर है, लेकिन कभी कभी पुलिस के कुछ अधिकारी ऐसे कारनामे कर देते हैं कि आम जनता को पुलिस से विश्वास ही उठता जा रहा है. आम जनता के नजर में पुलिस की छवि रक्षक के स्थान पर कुछ और ही बनती जा रही है. इसी तरह का कारनामा विगत 13 अप्रैल की शाम करीब सात बजे चभच्च चौक पर हुआ.
यहां बेवजह ही एप्रोन स्ट्रिंग फुड्स के प्रबंधक रंधीर झा के साथ बासोपट्टी थाना प्रभारी ने मारपीट की व उन्हें करीब पांच घंटे तक नगर थाना में रखा. इस मामले को लेकर रंधीर झा ने डीएम, एसपी, आइजी, डीआइजी सहित सीएम से शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की है.
क्या है मामला
रंधीर झा के अनुसार विगत 13 अप्रैल को वह अपना काम करने के बाद करीब सात बजे चभच्चा चौक स्थित एक जेनरल दुकान में खरीदारी करने आये. इस दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ बात चीत करने लगे. इसी दौरान बगल में खड़े बासोपट्टी थाना प्रभारी ने रंधीर के साथ अभद्रता व्यवहार किया. रंधीर की ओर से विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की एवं पुलिस की गाड़ी पर बैठाकर नगर थाना ले आये.
चार घंटे तक थाना में रखा
रंधीर कुमार ने बताया है कि बासोपट्टीथाना प्रभारी ने उनको नगर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी से नगर थाना लाया एवं चार घंटे तक रखा. इस दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा.
पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार
थाना पुलिस ने रंधीर के पत्नी से फोन पर अभद्र व्यवहार किया. रंधीर की पत्नी ने बताया है कि जब उसे उसके पति के थाना द्वारा उठाये जाने की जानकारी बासोपट्टी थाना प्रभारी से लेनी चाही तो थाना प्रभारी ने उससे फोन पर आपत्ति जनक बात कहीं.
तीन दिन में कार्रवाई नहीं
रंधीर कुमार ने इस मामले की शिकायत एसपी व जिला पदाधिकारी से की. इस पर एसपी ने मामले को लेकर कार्रवाई किये जाने की बात कही, लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
मानवाधिकार आयोग से लगायी गुहार
इधर, इस मामले को लेकर उद्योगपति रंधीर झा ने सीएम, मुख्य सचिव, आइजी, डीएम, एस पी सहित मानवाधिकार आयोग से मामले की जांच कर उचित क ार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि वे मिथिलांचल में नये उद्योग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार से पुलिस की रवैया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच के लिए डीएसपी को निर्देश दिया गया है. कहा कि गलत फहमी में इस प्रकार की घटना हुई है. इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जायेगी. आम जनता के साथ किये गये र्दुव्यवहार क ो लेकर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.