अधिवक्ता के घर डाका
अपराधियों ने शहर को बनाया निशाना, भच्छी मोहल्ले में वारदात मधुबनी : नगर थाना के भच्छी मोहल्ला में गुरुवार की रात दो बजे हथियार से लैस अपराधियों ने अधिवक्ता अरुण कुमार झा के घर पर धावा बोला. नकदी समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर गृहस्वामी को लाठी-डंडा से पीट कर घायल […]
अपराधियों ने शहर को बनाया निशाना, भच्छी मोहल्ले में वारदात
मधुबनी : नगर थाना के भच्छी मोहल्ला में गुरुवार की रात दो बजे हथियार से लैस अपराधियों ने अधिवक्ता अरुण कुमार झा के घर पर धावा बोला. नकदी समेत दो लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर गृहस्वामी को लाठी-डंडा से पीट कर घायल कर दिया. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों की संख्या 10-12 थी. सभी नकाबपोश पहने हुए थे.
सूचना मिलते ही नगर व रहिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी तब तक भाग चुके थे. एसपी राजेश कुमार व सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने शुक्रवार को सुबह मौके का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने डकैतों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
जानकारी के अनुसार देर रात सशस्त्र डकैत अरुण कुमार झा के घर में सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और छत से घर में घुस गये. सभी का चेहरा नकाब से ढका हुआ था. अंदर पहुंचने के बाद डकैतों ने अरुण कुमार को दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके पर डकैतों ने दरवाजे को तोड़ दिया.
डकैतों को का अरुण कुमार ने विरोध किया, तो उन पर लाठी-डंडा से ताबड़ तोड़ प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. उसके बाद रस्सी से दोनों हाथ को बांध कर एक कमरे में बैठा दिया. इसी कमरे में परिवार के अन्य सदस्यों को भी बंद कर दिया.
दो अपराधी इन लोगों की निगरानी में थे. इस बीच उनसे चाबी छीन कर अलमारियों और बक्सा को खोल कर नकदी, कीमती कपड़े व कुछ जेवरात सहित दो लाख की परिसंपत्ति लूट ली. अपराधियों ने एक घंटे तक अधिवक्ता के घर में लूटपाट की. इस दौरान डकैत सांकेतिक भाषा में बातचीत कर रहे थे, लेकिन गृहस्वामी व उनके परिवार के लोगों से हिंदी में बातचीत व डरा धमका रहे थे.
अधिवक्ता अरुण कुमार ने बताया कि एक दर्जन डकैतों में आठ घर के अंदर घुसे थे, जबकि चार घर के बाहर निगरानी कर रहे थे. एक घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद सभी घर से निकल गये. जाते समय डकैतों ने कहा, अगर हल्ला किया, तो गोली मार दी जायेगी. वहीं, मोहल्ला में नवाह कीर्तन को लेकर लाउडस्पीकर की आवाज के कारण आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी. अपराधियों के जाते ही गृहस्वामी ने नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना मोबाइल पर दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, मुआयना के दौरान घटनास्थल से एक गमछा बरामद किया.
एसपी राजेश कुमार, सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की. इसके बाद एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहर का गिरोह है. इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. कुछ सुराग गिरोह को लेकर मिले हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्त में ले लिया जायेगा.