भूमि विवाद में गोलीबारी, पांच घायल, दो गंभीर
गोलीबारी के बाद फूस के घर में आग लगायी आग फुलपरास (मधुबनी) : थाना के मेनहा गांव में शनिवार की सुबह सात बजे भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में आठ राउंड गोली चली. गोलीबारी में एक महिला सहित पांच लोग गोली लगने से घायल हो गये. एक फूस के घर में आग लगा दी […]
गोलीबारी के बाद फूस के घर में आग लगायी आग
फुलपरास (मधुबनी) : थाना के मेनहा गांव में शनिवार की सुबह सात बजे भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में आठ राउंड गोली चली. गोलीबारी में एक महिला सहित पांच लोग गोली लगने से घायल हो गये. एक फूस के घर में आग लगा दी गयी. घायलों को इलाज के लिये खुटौना पीएचसी में भरती कराया गया. इसमें दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. इस घटना में सभी घायल
एक ही गुट के बताये जाते हैं. मामले को लेकर छह नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को गांव के ही रमण कामत ने अपने जमीन पर फूस की झोंपड़ी बनायी. इस पर दूसरे ग्रामीण सिकंदर मियां ने घर बनाने से रोका था.
इसको लेकर दोनों में बहस भी हुई थी. वहीं शनिवार की सुबह अचानक सिकंदर मियां, शिव शंकर कामत समेत 8-10 लोग हथियार से लैस होकर रमण कामत के घर पर धावा बोल दिया. इस पर विरोध भी किया गया. दूसरे गुट ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान आठ से दस राउंड गोली चलायी गयी. इसमें राजदेव कामत, श्याम कामत, अजय कामत, महादेवी, फुल कुमारी देवी गोली लगने से घायल हो गये. इसके बाद आरोपितों ने बनाये गये फूस के घर में आग लगा दी.
गोलीबारी के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया जीवछ पड़सैला ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही फुलपरास डीएसपी कुंदन कुमार, एसडीओ विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
सभी घायलों को मुखिया व ग्रामीणों की मदद से नजदीक के खुटौना पीएससी में इलाज के लिये भरती कराया गया. वहीं घटना स्थल के मुआयना के दौरान पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व दो खाली खोखा बरामद किया है. वहीं घायलों के बयान पर सिकंदर मियां व उनके पुत्र कादिर मियां समेत छह नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सभी आरोपित फिलहाल फरार बताये जाते हैं. इस विवाद से मेनहा गांव में तनाव की हालत बन गयी है. इसको देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है.
सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा. वहीं भूमि विवाद को रोकने के लिये थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.
कुंदन कुमार, डीएसपी