मधुबनी : रूक्मणी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार झा ने नगर थाना में मारपीट व 6 लाख रुपये की लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. श्री झा ने अपने आवेदन में कहा है कि दिन के दो बजे वाटसन स्कूल के नजदीक अवस्थित कार्यालय में पंकज कुमार झा, किशोर कुमार झा एवं बबलू कुमार ने मिलकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सह इंजिनियर नीतीश कुमार सुपर वाइजर अरूण चौधरी एवं उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपित लोगों द्वारा पिस्टल के बल पर ऑफिस से रखे आलमीरा से 6 लाख रुपये भी लेकर भाग गये.
हालांकि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. क्योंकि घटना के फौरन बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो कार्यालय के आलमीरा में रखे रूपए सुरक्षित पाये गये थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कार्रवाई जा रही है.
इधर बिल्डर से दिन दहाड़े मारपीट करने व कथित तौर पर छह लाख रूपये लूटने के मामले से मुख्यालय के लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने पुलिस के शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त किया है. कई संगठनों ने कहा है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही है. पर पुलिस एक भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पा रही है. इधर रूक्मिणी विल्डर के मालिक राजीव ठाकुर को भी जान से मारने की धमकी दिये जाने की बात बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि अपराधी इन लोगों के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी दिये जाने एवं कथित तौर पर लूट पाट करने के बाद फरार हो गये. इधर पुलिस इस मामले को लेकर सघन रूप से जांच मे जुट गयी है. एस पी राजेश कुमार ने बताया है कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.