12 घंटे में एक दर्जन मरीज भरती
मधुबनी : रमी के प्रकोप बढ़ते ही डायरिया के मरीज की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है. सदर अस्पताल में पिछले 12 घंटों में जिले के विभिन्न गांवों से दर्जनों मरीज डायरिया से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को शाहपुर से रानी देवी 40 वर्ष, मोहनपुर से जगतारण […]
मधुबनी : रमी के प्रकोप बढ़ते ही डायरिया के मरीज की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है. सदर अस्पताल में पिछले 12 घंटों में जिले के विभिन्न गांवों से दर्जनों मरीज डायरिया से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं.
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को शाहपुर से रानी देवी 40 वर्ष, मोहनपुर से जगतारण देवी 35 वर्ष , राजनगर के सुमित्र देवी, पिलखवार से शीला देवी 40, मिठौली से सकुल देवी 25, सहुआ से गंगा सदाय 26, भच्छी से सुखदेव ठाकुर 81, कईटोला से सरस्वती देवी 22, तेतराहा से उर्मिला देवी 45 वर्षीय डायरिया से पीड़ित होकर पहुंचे. आकस्मिक वार्ड में डॉ. एनके सिंह ने इन डायरिया पीड़ित मरीज का इलाज किया.
डॉ. सिंह ने बताया कि गरमी के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. ऐसे समय में खान पान पर ध्यान देना जरूरी है एवं हाथ की सफाई कर ही खाना खाना चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवा भरपूर मात्र में उपलब्ध है. मरीज को आरएल, एमएल, मेट्रोन, सिफ्रोन, मेट्रोक्लोपरामाइड, ओएस पाउडर दिया जाता है. कई मरीज ठीक होकर घर भी चले गये हैं.