डीएमओ से मिला डीडीटी छिड़काव संघ का शिष्टमंडल

मधुबनी. डीडीटी छिड़काव कर्मियों के शिष्टमंडल ने प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी से वार्ता की. उन्होंने बकाया छिड़काव राशि की मांग की. ज्ञात हो कि पिछले राउंड में की गयी छिड़काव के लिये छिड़काव कर्मियों का अभी तक भुगतान नहीं हो सका है. पिछले डीडीटी छिड़काव में राज्य स्वास्थ्य समिति के अंकेक्षण रिपोर्ट में अनियमितता उजागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 4:34 AM

मधुबनी. डीडीटी छिड़काव कर्मियों के शिष्टमंडल ने प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी से वार्ता की. उन्होंने बकाया छिड़काव राशि की मांग की. ज्ञात हो कि पिछले राउंड में की गयी छिड़काव के लिये छिड़काव कर्मियों का अभी तक भुगतान नहीं हो सका है. पिछले डीडीटी छिड़काव में राज्य स्वास्थ्य समिति के अंकेक्षण रिपोर्ट में अनियमितता उजागर हुई थी. शिष्टमंडल का नेतृत्व डीडीटी छिड़काव संघ के सुशील कुमार लाल दास ने किया. पूर्व का डीडीटी कर्मी का बकाया कितना है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

इधर जिला मलेरिया कार्यालय सूत्रों का कहना है कि चार सितंबर 2013 से जिले के कालाजार प्रभावित गांवों में डीडीटी छिड़काव की योजना है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नये कालाजार मरीजों की संख्या 43 तक जा पहुंची है. इधर डेंगू और जापानी इंसेफ्लाइटिस या मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिये मशीन उपलब्ध होने की जानकारी भी मिली है. इस मशीन से वैसे इलाकों में फॉगिंग की जायेगी जहां डेंगू या मस्तिष्क ज्वर पाया जायेगा. मेलाथियोन दवा की फॉगिंग करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version