उचक्कों ने एटीएम बदल उड़ाये डेढ़ लाख रुपये
मधुबनी : उचक्कों ने मधुबनी शहर व बाबूबरही में दो लोगों का एटीएम कार्ड उड़ाकर करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नगर थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज के पास अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर 47 हजार 500 रुपये […]
मधुबनी : उचक्कों ने मधुबनी शहर व बाबूबरही में दो लोगों का एटीएम कार्ड उड़ाकर करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
नगर थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज के पास अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर 47 हजार 500 रुपये बीती रात उचक्कों ने निकाल लिए. चकदह के अशोक ठाकुर ने इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बीती सोमवार की रात वे टेलीफोन एक्सचेंज के निकट एसबीआइ के एटीएम से 10 हजार की राशि निकालने गये.
उनसे जब राशि नहीं निकली तो पीछे खड़े एक लड़के ने कहा कि लाइए, मैं निकाल देता हूं. उसने भी रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन उससे भी रुपये नहीं निकले. उसने तत्काल उन्हें एटीएम वापस कर दिया. इसके कुछ देर बाद जब वह अपने आवास पर लौटे तो उन्हें 25 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज मोबाइल पर मिला.फिर 22 हजार 500 रुपये किसी अन्य खाता में ट्रांसफर करने का संदेश प्राप्त हुआ. तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड देकर ठगी कर लिया गया हैं. इस मामले में नगर थाना में साइबर क्राइम को लेक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
वहीं, बाबूबरही प्रखंड में एसबीआइ के एटीएम कार्ड को बदल उच्चकों ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख से अधिक रुपये की निकासी कर ली है. उच्चकों का शिकार हुए व्यक्ति अंधराठाढ़ी थाना के भिखना गांव के 30 वर्षीय सुरेश राम हैं. उन्होंने इसको लेकर बाबूबरही थाना में मंगलवार को आवेदन दिया.
थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मुंबई अवस्थित एसबीआइ शाखा के एटीएम कार्ड लेकर बाबूबरही मेन रोड अवस्थित एसबीआइ एटीएम मशीन से सोमवार को रुपये की निकासी करने गये थे. दो बार में बीस हजार रुपये की निकासी भी की. इसके बाद लाइन में पीछे खड़े अन्य लोगों ने धक्का दे दिया.
इससे उनका एटीएम कार्ड नीचे गिर गया. इसी बीच उचक्के ने इन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया. घर आने के बाद इनके मोबाइल पर जीसीसी मशीन के माध्यम से 45 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया तो वे आश्चर्य में पर गये. वह अपना एटीएम कार्ड बंद कराने के प्रयास में लग गये. तब तक इनका खाता से 72 हजार रुपये का निकासी एकाउंट ट्रांसफर के माध्यम कर लिया गया. खाता संख्या 00000020200205693 जिसमें से राशि ट्रांसफर हुई है वह तेतरी पत्नी आजाद, पोस्ट परसुनी, उत्तर प्रदेश की है.
बतादें कि इसी एटीएम में थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी अवकाश प्राप्त कर्मी राम अवतार यादव के एटीएम कार्ड को धोखाधड़ी से बदल कर गत 13 अप्रैल को उचक्कों ने बदल कर एक लाख बीस हजार रुपये की निकासी कर लिया था. वहीं, बाबूबरही थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.